खरौंधी बाजार परिसर में पलामू सांसद बीडी राम ने पहुंचकर लोगों को संबोधित करते हुए कई योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी .इस मौके पर उन्होंने कहा कि सोन कनहर पाइपलाइन जलाशय परियोजना में गढ़वा जिला में 800 से 850 किलोमीटर पूरे जिला में पाइप लाइन बिछाई जाएगी .इसका पानी का सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति के लिए उपयोग किया जाएगा .जिसके तहत पाइप लाइन से तालाबों जलाशयों में पानी दिया जाएगा .इसके अलावा घर-घर में पाइप लाइन के तहत पानी दिया जाएगा. जिससे लोगों को कई समस्याओं से निजात मिल सकेगा . उन्होंने कहा कि, भाई नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ बोलती नहीं बल्कि करती है .चुनाव के वक्त विपक्ष के द्वारा यह शोर मचाया जा रहा था कि कई योजनाओं का भाजपा के द्वारा सिर्फ हल्ला किया जा रहा है ना कि उसे धरातल पर उतारा जाएगा . परंतु राजहरा कोलियरी को चालू करना, गढ़वा में बाईपास का कार्य करना और पेयजल एवं सिंचाई के लिए पाइप लाइन का बिछाना यह चुनावी स्टंट नहीं था बल्कि लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भाजपा सरकार को दिल से काम करना था . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से सभी योजनाएं धरातल पर आ रही हैं . आने वाले समय में कई विकास कार्य भी होने वाला है .उन्होंने कृषि का कानून के बारे में बताते हुए कहा कि किसान जो फसल उपजाएगा कृषि कानून के तहत किसान अपना उपजाएगा हुआ फसल कहीं भी बेच सकता है .पंजाब हरियाणा के किसानों की बात अलग है जबकि यूपी बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड के किसानों की बात अलग है . पंजाब हरियाणा के किसान बिचौलियों के तहत उनका अनाज मंडियों में बिकता है जिसका मुनाफा बिजोलिया या राज्य सरकार कामाती है . उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से पैसा बचेगा और बिचौलियों से राहत मिलेगा . उन्होंने कहा कि कृषि कानून के तहत किसानों की जमीन का कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया जाएगा बल्कि उनके फसलों का कांटेक्ट होगा जो कॉन्ट्रैक्ट में लिखा हुआ होगा उसी के हिसाब से फसल का भुगतान मिलेगा . उन्होंने कहा कि भाई नरेंद्र मोदी की सरकार जब आई थी उस समय पुरानी सरकार के द्वारा चलाई जा रही थी . उन योजनाओं के बारे में पूछा गया था कि लोगों के हित में है या नहीं तो उन्हें बताया गया था कि कई योजनाएं लोगों के हित में है .दूसरी सरकार की योजना को भी भाई नरेंद्र मोदी की सरकार ने योजनाओं को बंद नहीं किया . बल्कि चालू रखा ताकि लोगों की गाढ़ी कमाई व्यर्थ ना जा सके . उक्त योजना का लाभ लोगों को मिल सके . उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित होने से किसानों को अधिक फसल का मूल्य मिल रहा है . दिन प्रतिदिन नया उपलब्धि सरकार के द्वारा की जा रही है और आने वाले समय में नई योजनाएं चलाई जाएगी ताकि लोगों को राहत मिल सके. इस बीच भाजपा नेता बसंत कुमार यादव ने सभा खरौंधी प्रखंड के समस्याओं से अवगत करते हुए कहा कि खरौंधी प्रखंड में जुलाई 2016 में अतिवृष्टि के कारण सैकड़ों बांध तलाब टूट गए थे . जो कि अभी तक उसका निर्माण नहीं हो सका है .उसके निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को बांध तालाब का लाभ नहीं मिल पा रहा है .जिससे फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है . इसके अलावा इस वर्ष खरौंधी प्रखंड में बारिश कम होने से धान की उपज नहीं हो सका है . जिसका मुआवजा सरकार के द्वारा देने की बात कही गई थी परंतु अभी तक नहीं मिला है . डोमनी बराज के बारे में बताया गया कि डोमनी बराज के अंतर्गत आने वाला भूमि गैरमजरूआ भूमि है . जिसका मुआवजा नहीं दिया जा सकता है . इस समस्या को लेकर मैं डीसी को पत्र लिखुंगा . इस मौके पर शारदा महेश प्रताप देव रघुराज पांडे उपेंद्र कुमार यादव बसंत कुमार यादव रामचंद्र सिंह देवदत्त प्रसाद रामखेलावन पासवान रामनाथ बैठा रामकेश ठाकुर सुशील कुमार यादव रामकृपाल दूबे आदि लोग मौजूद थे .