खरौंधी:- शुक्रवार को बुढ़वा पीपल खरौंधी चबूतरा पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण धन संग्रह खंड समिति का बैठक किया गया। जिसमें धन संग्रह खंड प्रमुख रामकृपाल द्विवेदी ने कहा अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई दल मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहा है। इसके लिए
आज से ही 27 फरवरी तक खरौंधी सहित पूरे देश मे श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए खरौंधी धन संग्रह समिति को 10 रुपये, 100 रूपये तथा 1000 रूपये का रशीद मिला है। इसके लिए सभी को योजना बनाकर कार्य करना होगा। सभी को प्रत्येक घर जाकर जाकर धन संग्रह का कार्य करना होगा। खरौंधी में यह कार्यक्रम तभी सफल हो सकता है जब पंचायत के सभी धन संग्रह समिति ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे। सभी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करे। धन संग्रह खंड अध्यक्ष रामानंद मेहता ने उपस्थित धन संग्रह समिति को बताया पंचायत में कैसे कैसे धन संग्रह करना है। मंदिर निर्माण में किसी भी दानदाता से रशीद के अनुसार ही पैसा लेना है। इस दौरान खंड कारवा वीरेंद्र कुमार मिश्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, सहसंयोजक सुमन द्ववेदी, धन जमा करता योगेश कुमार मेहता, विवेकानंद यादव, सुनील कुमार द्विवेदी, ऋषि कुमार द्विवेदी, मुंशी मेहता, रामनाथ बैठा, श्यामलाल मेहता, मुकेश चंद्रवंशी, पीयूष कुमार आदि उपस्थित थे।