कांडी : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में आम जनों के 20वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर 14 जनवरी को एक बैठक बुलाई गई है। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के बैनर तले आम जनों के मानस महायज्ञ के लगातार 20वें आयोजन में पिछले 20 वर्षों की स्थापित परंपरा के तहत मकर संक्रांति के मौके पर समिति के विशिष्ट स्थायी, स्थायी एवं सामान्य कोटि के सदस्यों के साथ आम जनों की बैठक आहूत की गई है। इसकी जानकारी देते हुए समिति के सचिव पं. मुरलीधर मिश्र ने कहा कि बैठक में महायज्ञ का हैंडबिल व पोस्टर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही सहयोग संग्रह की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। साथ ही महायज्ञ के सभी विभागों के प्रमुख तय किए जाएंगे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेश सिंह, सचिव पं. मुरलीधर मिश्र व अन्य ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह समिति के बैनर तले आम जनों कै द्वारा इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें किसी अन्य संस्था या संगठन को शामिल नहीं किया गया है।