कांडी प्रखंड मुख्यालय से वाराणसी बस सेवा शुरू-----रिपोर्ट :;ब्रजेश कुमार पांडेय

 गढ़वा/कांडी : कांडी प्रखंड मुख्यालय से बुधवार से वाराणसी बस सेवा को शुरू हो गया है। सच्चिदानंद दुबे ने बताया कि वाराणसी जाने के लिए सीधे कोई बस नहीं चलती थी।इस बस के चलने से मुसाफिरों को आसानी होगी। बस शाम 7:45 बजे कांडी प्रखंड मुख्यालय से चलेगी और शुबह करीब 4 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसके बाद शाम 7 बजे वाराणसी से चलकर दूसरे दिन 3 बजे शुबह कांडी पहुंचेगी। यात्रियों के लिए बस सेवा हेतु मोबाइल नंबर भी जारी किया गया। संपर्क मोबाइल नंबर है 9102787653 और 7381813196जिस पर संपर्क कर यात्री बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa