गढ़वा/कांडी : बाबा क्रिकेट क्लब मझिगावां के तत्वधान में एक क्रिकेट मैच का सीरीज चल रहा था जिसमें मंगलवार को फाइनल मैच साइनिंग स्टार आजाद नगर व अंबेडकर युवा क्लब जमुआ ( अमस्ता टोला) के मध्य खेला गया। जिसमें फाइनल मैच का शुभारंभ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत रामधारी चौबे के द्वारा फीता काटकर किया गया। अंबेडकर युवा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 16 ओवर में 185 रन का लक्ष्य खड़ा किया। टीम की ओर से सुभाष कुमार ने छक्के और चौकों की बौछार कर दिया और शानदार 109 रन बनाया। जबाब में साइनिंग स्टार ने धुँवाधार बल्लेबाजी से खेलना शुरू किया पर जैसे ही उसके पहले विकेट की पतन हुआ बाकी बल्लेबाज एक के बाद एक कर के आउट होते गए फिर भी रन रेट बनाये रखा पर अंतिम के बल्लेबाज अच्छी प्रदर्शन नही कर पाए और निर्धारित ओवर में 156 रन ही बना पाए साइनिंग स्टार आजाद नगर की ओर से पहले पायदान के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। खेल के दौरान अच्छे प्रदर्शन के लिए में ऑफ द मैच सुभाष कुमार को 109 रन व 1 विकेट को दिया गया वंही पूरे सीरीज के लिए भी सुभाष कुमार को ही दिया गया। मैच में एम्पायर राजेश कुमार शर्मा व दीपू चौबे ने खेल का निर्णय दिया व कमेंट्रेटर अनूप कुमार चौबे ने अपनी लच्छेदार बातों से सभी का मन बहलाये रखा।