कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीपीओ की अध्यक्षता में रिजेक्ट ट्रांजैक्शन को लेकर की गई समीक्षा बैठक --रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

 गढ़वा/कांडी : कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीपीओ सन्तोष सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में बीपीओ द्वारा रोजगार सेवक, पंचायत सचिव और ऑपरेटर को मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा एवं अब तक किये गये कार्य और योजनाओं के पूर्ण करने में आ रही बाधा को खुद स्थल भ्रमण कर हल करने को कहा। वहीं रिजेक्ट ट्रांजेक्शन कि समीक्षा करते हुए बीपीओ ने कही कि मनरेगा सॉफ्ट में परिलक्षित प्रतिवेदन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020 -21 में कतिपय कारणों से रिजेक्ट हुए ट्रांजैक्शन का एफटीओ सजन नहीं हो पाया है। इसके कारण ससमय दोबारा एफटीओ सर्जन नहीं होने के कारण मजदूरों को ससमय मजदूरी नहीं मिलने का एक मुख्य कारण है। इसके अतिरिक्त पीएफएमएस के स्तर से रिजेक्टेड हुए मजदूरों के सभी खातों में सुधार कराने का निर्देश दिया गया।


समीक्षा के क्रम में जल समृद्धि योजना के तहत टीसीबी,डोवा आदि के संबंध में बीपीओ द्वारा बताया गया कि जल संचयन के लिए यह सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है। योजना के तहत बरसात के पानी को संरक्षित करना है तथा टीसीबी के माध्यम से भूमि की नमी एवं तरलता को बनाये रखना है। इस योजना के तहत दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में अकाउंटेंट धीरज पांडे, पंचायत सचिव चन्द्रदेव तिवारी, कृष्णा तिवारी, राजेन्द्र राम ,लल्लन बैठा, विषनाथ राम, रोजगार सेवक राजेश शुक्ला, विवेकानंद त्रिपाठी, ऑपरेटर श्रीकांत सिंह, प्रिंस सिंह समेत सभी मनरेगा कर्मचारी उपस्थित थे।