नव वर्ष के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत लोहरगड़ा प्राथमिक विद्यालय में जूता व पोशाक वितरण किया गया---रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

 गढ़वा/केतार : ग्राम पंचायत लोहरगड़ा के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को 1 से 5 तक के बच्चों के बीच पोशाक व जूता वितरण किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वार्ड पार्षद कुलदीप चौधरी शामिल हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रिंस कुमार, अध्यक्ष संजय मेहता,वार्ड पार्षद कुलदीप चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया। वार्ड पार्षद ने अपने हाथों स्कूल के वर्ग 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के बीच पोशाकें एवं जूता बांटीं। पोशाक पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। मौके पर वार्ड पार्षद ने कहा कि पोशाक वितरण सरकार की एक अच्छी पहल है। पोशाक से बच्चों में एकरूपता आती है। सरकार बच्चों की पढ़ाई के प्रति गंभीर है। बच्चों को निश्शुक्ल पोशाक, खाना, साइकिल, पुस्तकें, छात्रवृत्ति आदि दी जा रही है। इससे गांव के गरीब परिवार के बच्चे पढ़ कर क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को ससमय स्कूल पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी। उन्होंने अभिभावकों को भी बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक होने को कहा। कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य है। मौके पर सहायक शिक्षक उदय चौधरी, बिनोद यादव समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa