राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर उपायुक्त ने हरी झंड़ी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया...गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट

 जागरूकता वाहन से सड़क सुरक्षा व मोटर वाहन अधिनियम के संबंध में चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान:- उपायुक्त...जीवन अनमोल है, वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का करें अक्षरशः अनुपालन :- उपायुक्त...


सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निदेश के आलोक में उपायुक्त गढ़वा राजेश कुमार पाठक व उप विकास आयुक्त गढ़वा सतेंद्र नारायण उपाध्याय समेत अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आज सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम पर आधारित"* जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान वाहन पर लगाए गए सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा हस्ताक्षर पट्ट पर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर कर सड़क सुरक्षा माह अभियान की शुरुआत की गई। 


ज्ञात हो कि परिवहन विभाग, गढ़वा द्वारा संचालित उक्त जागरूकता वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियम 2019 के संबंध में प्रचार-प्रसार करेगा। इसके जरिए जिलावासियों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया जाएगा। उन्हें यातायात के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा हेलमेट पहनने के फायदे से अवगत कराते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया जाएगा। लोगों को जागरूक किया जाएगा कि किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए एवं गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन अथवा दूसरे इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों के उपयोग करने से घ्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए वाहन चलाते समय उक्त उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए। लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि वाहन सदैव निर्धारित गति सीमा में ही चलाना चाहिए साथ ही जल्दीबाजी में वाहनों को ओवर टेक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।


सड़क सुरक्षा माह को लेकर उपायुक्त की जिलेवासियों से अपील...


इस दौरान उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान में सभी लोग आवश्यक सहयोग करें एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके तथा खुद की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता वाहन जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण पर सड़क सुरक्षा माह के बारे में जानकारी देगा तथा इसके प्रति लोगों को जागरूक करेगा। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि सभी वाहन चालक तथा वाहन स्वामी सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि जीवन सर्वोपरि है इसलिए वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें ताकि खुद के साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकें। 


मौके पर इनकी रही उपस्थिति..


समाहरणालय परिसर में उक्त कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, निदेशक डीआरडीए ओनिल क्लिमेंट ओड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा मोहम्मद जियाउल अंसारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा चंद्रजीत सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार, परिवहन विभाग व सड़क सुरक्षा के कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे








Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa