धुरकी बीआरसी के प्रांगण में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की प्रखण्ड इकाई धुरकी की बैठक--बिनोद पटेल की रिपोर्ट

 धुरकी ( गढ़वा) धुरकी बीआरसी  के प्रांगण में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की प्रखण्ड इकाई धुरकी की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना कुमार भारती के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।सभा को संबोधित करते हुए मुन्ना कुमार भारती ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार बने एक वर्ष पूरा हो चुका है लेकिन उन्होंने पारा शिक्षकों से किए गए वादों को अब तक पूरा नहीं किया।हेमंत सोरेन जी ने चुनाव के दौरान हरेक सभा  में कहा था सरकार बनने के तीन महीने के अंदर पारा शिक्षकों का स्थायीकरण किया जाएगा,लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उन्होंने कुछ भी पहल नहीं किया,अगर हमारी मांगो को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो बाध्य होकर झारखंड के तमाम 60 हजार पारा शिक्षक 17 जनवरी से आंदोलन प्रारंभ करेंगे।सभा को भर्दुल यादव,सुरेश यादव ,राजकुमार यादव तथा उमेश्वर राम ने भी संबोधित किया।सभा का संचालन इरशाद अंसारी ने किया।इस अवसर पर उदय राम,अवधेश यादव,नन्दलाल विश्वकर्मा,उमेश गुप्ता विनय यादव,,सुमंत यादव,कासिम अंसारी,रामनाथ राम,श्रवण कुमार, रामलाल चन्द्र वंशी,कामिल अंसारी,अर्जुन यादव,सतीश कुमार,कलेन्द्र राम सहित दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa