गढ़वा/कांडी : पुलिस ने थाना कांड संख्या-141/20 के प्राथमिकी अभियुक्त पतिला गांव निवासी रशीद अंसारी उर्फ चुल्लू को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त रसीद अंसारी उर्फ चुल्लू को पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।वह पिछले कुछ महीनों से फरार चल रहा था।थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में कोई भी वारंटी कहीं भी फरार हों वे बख्से नही जाएंगे।