राष्ट्रीय जल मिशन के तहत आज दिनांक 2 जनवरी 2021 को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के द्वारा नेशनल वाटर मिशन कैच द रेन, वेयर इट फॉल्स व्हेन इट फॉल्स के थीम पर उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में शपथ लिया गया । उपायुक्त गढ़वा ने नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को संकल्प मे बताया कि आप सभी युवा अपने-अपने प्रखंड के गाँव में जल संरक्षण के तहत लोगों को जागरूक एवं जल के संरक्षण की विशेषता को बताए जिसमें लोग पानी की हर एक बूंद का संचय, कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देना ,पानी को एक अनमोल संपदा समझना, इस पानी को विवेकपूर्ण उपयोग और उसे अनावश्यक व्यर्थ नहीं करना, अपने घरों में सोक पीट बनाकर, खेतों में तालाब बनाकर, कुआं का निर्माण कर इत्यादि जल का संरक्षण कर सकते हैं । उपायुक्त गढ़वा ने नेहरू युवा केंद्र को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा पूर्व में भी अच्छे कार्य हेतु बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि गढ़वा क्षेत्र में जल की काफी समस्या है परंतु जल संरक्षण हेतु जागरूकता के माध्यम से इसे लोगों को प्रेरित कर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। इस हेतु लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि आगे के दिनों में जल की समस्या कम हो। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी मौसिम हाशमी ने कहा कि यह कार्यक्रम छः महीने के 2 चरण में पहली चरण जनवरी से मार्च तक तथा दूसरी चरण अप्रैल से जून तक चलाया जाना है वही पहले फेज में युवा जल संरक्षण के प्रति लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक करने को कहा।
मौके पर उपायुक्त गढ़वा के अलावे प्रभारी पदाधिकारी गढ़वा जिला निर्वाचन पदाधिकारी गढ़वा नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।