कांडी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ जोहन टुडू ने बैठक कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न संस्थाओं में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया।
कांडी बीडीओ ने पत्र जारी करते हुए सभी कार्यालय प्रधान,प्रखंड प्रमुख,उप प्रमुख,सभी पंचायत समिति सदस्य,जिला परिषद सदस्य,सभी मुखिया, पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सेवक, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि को पत्र प्रेषित किया है।
प्रखंड कार्यालय में 8:30 बजे,कांडी थाना में 8:45, बीआरसी 8:55, हरिहरपुर ओपी में 9:00 बजे,प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी में 9:05 बजे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी में 9:15 बजे,कन्या मध्य विद्यालय कांडी में 9:25, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमरसोता,सभी पंचायत मुख्यालय में 9:40 बजे, वनांचल ग्रामीण बैंक में 9:45 बजे,स्टेट बैंक में 9:50 बजे, सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज में 10:10 बजे एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कांडी में 10:30 बजे झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया है।