उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक के अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में राजस्व एवं भू -अर्जन की बैठक आहूत--

 आज दिनांक 11 जनवरी 2021 को उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक के अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में राजस्व एवं भू -अर्जन की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त गढ़वा ने  सभी अंचलों, तीनों अनुमंडल जिला अभिलेखागार, उप समाहर्ता भूमि सुधार गढ़वा, रंका एवं श्री बंशीधर नगर, सहायक अवर निबंधन, जिला अवर निबंधन के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।  उन्होंने ने बताया कि सभी दाखिल खारिज मामले को 30 दिनों एवं 90 दिनों से अधिक लंबित मामलों का निष्पादन किया जाए।  साथ ही उन्होंने बताया कि सभी अंचलाधिकारी राजस्व न्यायालयों के कार्य को आवश्यक रूप से सुनिश्चित कराए।  कनहर बराज योजना अंतर्गत ली जाने वाली भूमि का सत्यापित विवरण के अनुसार गैर मजरूआ आम एवं जंगल झाड़ी प्राकृतिक भूमि के संदर्भ में आमसभा आयोजित करते हुए आयोजन सुनिश्चित  कराने की बात कही गई।


मौके पर भू अर्जन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त गढ़वा ने  कनहर अमवार सिंचाई परियोजना के अंतर्गत हुई पुर्नावास एवं पूर्ण व्यवस्थापन के तहत जन सुनवाई के उपरांत जो भी आपत्ति प्राप्त थी उसे विभाग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजने का भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया


बैठक में उपायुक्त गढ़वा के अलावे, उप विकास आयुक्त गढ़वा, निर्देशक डीआरडीए सह उप समाहर्ता गढ़वा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गढ़वा विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग गढ़वा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल गढ़वा समेत अन्य उपस्थित थे।








Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa