गढ़वा जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति "दिशा" की बैठक संपन्न, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा-- विकास कुमार की रिपोर्ट

 *आज दिनांक 18 जनवरी 2021 को डिस्टिक डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (दिशा) की बैठक पलामू लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद विष्णु दयाल राम  की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में उपायुक्त, गढ़वा राजेश कुमार पाठक, पुलिस अधीक्षक गढ़वा श्रीकांत एस खोटरे, विधायक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र भानु प्रताप शाही, उप विकास आयुक्त गढ़वा सतेंद्र नारायण उपाध्याय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर समेत जिला स्तर के अन्य सभी पदाधिकारी समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपस्थित थें। बैठक में माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। 


सर्वप्रथम माननीय सांसद के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई जहां सिविल सर्जन, डॉक्टर एनके रजक के द्वारा बताया गया कि जिले में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या वर्तमान में 12 है। अभी भी कोरोना की नियमित जांच जारी है। वहीं वैक्सीनेशन के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि दिनांक 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो गया है जिसमें सफाई कर्मी से होते हुए अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाते हुए इसकी शुरुआत की गई। पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए दो केंद्रों पर वैक्सीन दिया जा रहा है। विभाग को 6,350 डोज प्राप्त है जिसके अनुसार पहले चरण में हम 3000 लोगों को वैक्सीन दे सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को 2 डोज दी जानी है, पहला डोज देने के 28 दिनों के बाद दूसरा डोज दिया जाना है। दूसरे लांट के वैक्सीन व जिले के अन्य वैक्सीनेशन केंद्रों को एक्टिव करने के पश्चात ही शीघ्रता से जिले में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा सकेगा। इस पर माननीय सांसद में जिले में अवस्थित छह अन्य सेंटरों को एक्टिव करने का प्रस्ताव राज्य को भेजने की बात कही। उन्होंने जिले में संचालित अवैध क्लीनिक जहां सोनोग्राफी की व्यवस्था है कि जांच करते हुए उन पर कार्रवाई करने का निर्देश भी सिविल सर्जन को दिया साथ ही जिले में अवस्थित पीएचसी व सीएचसी को एक्टिव रखने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जिले के चिकित्सकों का रोस्टर तैयार कर उन्हें चिकित्सा केंद्रों पर लगाया जाना सुनिश्चत करें। इसके अलावा बैठक में कृषकों को मिलने वाले केसीसी लोन के बारे में जिला कृषि विभाग तथा एलडीएम इंदु भूषण लाल से विस्तृत जानकारी ली गई। केसीसी लोन के बारे में एलडीएम ने पूरी जानकारी देते हुए माननीय सांसद महोदय सह अध्यक्ष "दिशा" श्री राम एवं उपायुक्त गढ़वा श्री पाठक को बताया कि केसीसी लोन ज्यादा से ज्यादा स्वीकृत करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ कृषकों का फार्म गलत अथवा अपूर्ण भरे होने के कारण उन्हें अस्वीकृत कर दिया जाता है ऐसे में विभाग द्वारा कैंपिंग कर आवेदन भरने की जानकारी संबंधित कर्मियों को दी गई। इस पर माननीय सांसद ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि आने वाले कृषको को नमूने के तौर पर फॉर्म दिखाया जाए और उनसे भरवाया जाए ताकि आवेदन में हुई त्रुटियों के चलते हैं कृषकों का आवेदन रिजेक्ट ना हो।


बैठक में विधायक, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र, भानु प्रताप शाही ने वर्ष 2016 में बाढ़ से भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंडों क्रमशः केतार, खरौंधी, भवनाथपुर में हुई क्षति का मुआवजा अब तक प्रखंड वासियों को नहीं दिए जाने के संदर्भ में शिकायत की साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र में 36 बांध टूट गए हैं जिनकी मरम्मती भी अब तक नहीं हुई है। इस पर उपायुक्त ने उक्त संदर्भ में तैयार एस्टीमेट की पुनः समीक्षा करते हुए इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में आरईओ से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भी जायजा लिया गया तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज- 3 के तहत राज्य को भेजे गए प्रस्ताव की सूची संबंधित विभाग से मांगी गई।

बैठक में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर विद्युत विभाग से भी विद्युतीकरण के विषय में जानकारी ली गई तथा ऐसे कंज्यूमर्स जिनके पास डबल कनेक्शन है उनसे सर्वप्रथम एक कनेक्शन सरेंडर कराए जाने का निर्देश दिया गया तथा उक्त संदर्भ में आगे से लापरवाही ना बरते हुए सजग होकर कार्य करने की बात कही गई। मौके पर माननीय सांसद ने उपायुक्त से विद्युत विभाग की अलग से समीक्षा करने हेतु एक बैठक आयोजित करने की बात कही। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का जायजा लिया तथा कहा कि जिले में पेयजल की अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं ऐसे में पदाधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें की योजनाएं समय पर पूर्ण हो तथा पूरी की गई योजनाएं क्रियाशील अवस्था में रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि खराब पड़े पेयजल आपूर्ति स्रोतों व चापाकल की मरम्मती जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। मौके पर माननीय सांसद ने गरबांध में लगभग डेढ़ साल से बंद पड़े जलापूर्ति श्रोत को लेकर भी नाराजगी जताई इस पर संबंधित कर्मी द्वारा बताया गया कि मद के अभाव में उसकी मरम्मती संभव नहीं हो सकी इस पर उपायुक्त ने अन्य मद से जलापूर्ति स्रोत की मरम्मत कराने का निर्देश दिया तथा कद 1 के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को इस पर निगरानी रखने की बात कही।


आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला में 13 धान क्रय केंद्र संचालित है जहां किसानों से धान क्रय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एफसीआई के पास कर्मियों की कमी होने के कारण यह कार्य धीमी गति से चल रहा है। इस पर माननीय सांसद ने कहा कि इसका अन्य कारण गोदाम का भर जाना व उसकी डंपिंग समय पर ना होना भी है। ऐसे में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कर्मियों की कमी की भरपाई जिला स्तर से कर्मी उपलब्ध करा कर की जाएगी तथा डंपिंग हेतु पूर्व में ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी भवनों को डंपिंग के लिए चिन्हित किया गया है जहां अनाज की डंपिंग कर उसे सील करते हुए रखा जा सकता है। उपायुक्त ने ठीक प्रकार से रूपरेखा तैयार कर उक्त कार्य को निष्पादन करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद ने जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार से अब तक छात्रवृत्ति की राशि छात्रों को नहीं देने की कारण पृच्छा की इस पर उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को राशि प्राप्त हो चुकी है परंतु पोर्टल एक्टिव नहीं होने के कारण राशि रिलीज नहीं की गई है। इस संदर्भ में 92000 छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है तथा 1 सप्ताह के भीतर छात्रों को छात्रवृत्ति मुहैया करा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 17185 छात्रों को विभाग द्वारा साइकिल भी मुहैया कराया जाना है। इस पर श्री राम ने उन्हें समय न जाया करते हुए योग्य छात्रों को विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ देने की बात कही साथ ही उन्होंने बिरसा आवास योजना की भी समीक्षा की जिसमें पाया गया कि चिनिया रमकंडा, भवनाथपुर व बरडीहा प्रखंड में बनाए जाने वाले बिरसा आवास मे लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 30% आवास को पूर्ण किया गया है जिस पर उन्होंने नियत समय अंतराल के भीतर कार्य पूर्ण ना होने की वजह से नाराजगी जताते  उपायुक्त से इसकी जांच कराने का अनुरोध किया।


बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा सिविल सर्जन गढ़वा,  जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा, जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गढ़वा, जिला कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, स्थापना उप समाहर्ता गढ़वा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गढ़वा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी गढ़वा, प्रभारी पदाधिकारी सहाय शाखा गढ़वा, जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा , जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक गढ़वा, अग्रणी बैंक महाप्रबंधक गढ़वा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल गढ़वा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा, अध्यक्ष नगर पंचायत नगर उंटारी, विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa