सोशलऑडिट यूनिट के तत्वाधान में डीआरपी डब्लूडी का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

 श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सोशलऑडिट यूनिट के तत्वाधान में डीआरपी डब्लूडी का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों ने पंचायत से चयनित सभी सदस्यों को सम्बन्धित पंचायत के गांवो में मनरेगा मजदूरों को 15 दिनों के अंदर काम उपलब्ध कराने के लिए मजदूरों द्वारा काम की मांग की सूचना प्राप्त कर उन्हें ससमय काम उपलब्ध कराने तथा जॉबकार्ड सत्यापन करने की प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी विस्तार से दिया।प्रशिक्षकों ने सदस्यों को मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी भी विस्तार से दिया।प्रशिक्षक के रूप में बीआरपी डब्लूडी आशीष चतुर्वेदी, बीआरपी बिरेन्द्र उरांव,बीआरपी एसडी इबरार खलीफा उपस्थित थे।प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो में मनोज प्रसाद यादव,बालदेव खलखो,रवि विश्वकर्मा, दिलीप कुमार,गोपाल प्रसाद,महेंद्र उरांव,रविन्द्र चौधरी,प्रतिमा देवी,पूजा देवी,ममता कुमारी,सबिता देवी,सहित सभी 12 पंचायतों के सदस्य उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa