मेराल थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अभियुक्त गोलू शाह उर्फ उपेंद्र कुमार गुप्ता, पिता उदय शाह एवं नयन कुमार गुप्ता, पिता एस कुमार शाह उर्फ ईश्वरी प्रसाद दोनों अवैध शराब का कारोबार करते थे। छापामारी अभियान के तहत अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त पाए गए थे। जो फरार चल रहे थे। उनके ऊपर मेराल थाना कांड संख्या 248 एवं 160 के तहत 11 नवंबर 2020 को दोनों अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था मेराल पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाकर रविवार को गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या 248, 160 धारा 370/270 /272 /273 290 भा द वी एवं 47a उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।