अवैध पशु तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों मैनुद्दीन अंसारी और समसुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया।

 पुलिस अधीक्षक गढ़वा श्रीकांत सुरेश राव खोटरे के निर्देशानुसार कांडी थाना  अंतर्गत सोन नदी के किनारे अवैध पशु तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों मैनुद्दीन अंसारी और समसुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया। दिनाँक 17/01/21 को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि कांडी थाना अंतर्गत ग्राम सोनपुरा स्थित सोन नदी के किनारे कुछ पशु तस्करों द्वारा अवैध रूप से पशुओं का तस्करी किया जा रहा है। इस सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार कांडी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम द्वारा बताए गए जगह पर पहुँची। तब वहा पर पाया गया कि दो व्यक्तियों द्वारा बड़ी संख्या में पशुओं की अवैध रूप से तस्करी की जा रही हैं। तभी पुलिस द्वारा छापामारी कर दो पशु तस्कर 1. मैनुद्दीन अंसारी पिता इस्माइल अंसारी   2. समसुद्दीन अंसारी पिता जलालुद्दीन अंसारी दोनो ग्राम बत्तो थाना भावनाथपुर जिला गढ़वा को 17 बैल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। वही समसुद्दीन अंसारी के पास से 3600 रू भी जप्त किया गया। सभी 17 बैल और 3600 रु को विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया। फिर   सभी को थाना लाकर दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध कांडी थाना कांड संख्या 06/21 दिनांक 17/01/21 धारा 414 भा0द0वि0 एवं धारा 12 झारखंड पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम दर्ज कर दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत ने भेज दिया गया है। छापामारी दल में कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार और सशत्र बल के जवान शामिल थे।








Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa