खरौंधी: शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर खरौंधी प्रशासन ने बैतरी मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान के साथ एंटी क्राइम अभियान चलाया। पीएसआई सोनू प्रसाद ने बताया वाहन चेकिंग अभियान में चालक का हेलमेट, मास्क तथा वाहन का पेपर की जांच किया गया। जिन चालक के पास हेलमेट, मास्क, गाड़ी का कागज नहीं था, उस वाहन को जब्त कर थाना ले जाया जा रहा है। पीएसआई सोनू कुमार ने वाहन चालक को आगे से वाहन चलाते समय अपने साथ हेलमेट व मास्क का प्रयोग जरूर करे। साथ ही वाहन के पूरे कागजात के साथ चलने की भी हिदायत दिया। साथ ही बताया ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वाहन चेकिंग के भय से चालकों में हड़कंप मच गया। मौके पर आरक्षी चन्द्रमणि कुमार, अमृत उराँव, रामबृक्ष उराँव सहित कई सुरक्षाबल मौजूद थे।