डूमरसोता पंचायत में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर चोरी जैसे घटना को दिया अंजाम--रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार पांडेय

 गढ़वा/कांडी : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के डूमरसोता पंचायत में सोमवार की रात चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया पर्याप्त जानकारी के अनुसार डूमरसोता पंचायत में सोमवार की रात ( एक ही रात में) चोरों ने दो घरों में ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। चोरों ने डूमरसोता निवासी शिवकुमार मेहता पिता स्व विशुनदेव मेहता व सतेन्द्र मेहता के घर पर चोरी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब ग्रामीणों ने जब शिवकुमार मेहता के घर का ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी सुचना भतीजा सुजीत मेहता को दिया। सुजीत मेहता ने उक्त मामले की जानकारी चौकीदार जयराम सहित हरिहरपुर ओपी को दिया। मामले की जानकारी मिलते ही हरिहरपुर ओपी से एएसआई उस्मान खान अपने दल बल के साथ स्थल पर जाकर मामले की जानकारी लिया। जानकारी लेने के बाद यह पता चला कि दोनों घरों में घर के कोई भी सदस्य नही थे सभी सदस्य रायबचरा में रहते थे। एएसआई उस्मान खान ने जानकारी देते हुए कहा कि मौके पर चोरो के द्वारा ताला तोड़कर समान को बिखेरा गया है कितने सामान की चोरी गई है यह कहा नही जा सकता जब तक दोनों घरों के मकान मालिक नही आती है। तब तक एएसआई ने एक नया ताला मंगा कर फिर से घर में ताला लगाया। हरिहरपुर पुलिस के द्वारा मामले छानबीन किया जा रहा है।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa