एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई गढ़वा की बैठक प्रदेश नेतृत्व अष्ट मंडल कमेटी के निर्णय अनुसार संपन्न हुई

 बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा के मैदान में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई गढ़वा की बैठक प्रदेश नेतृत्व अष्ट मंडल कमेटी के निर्णय अनुसार संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता सूर्यदेव तिवारी एवं संचालन अमित रंजन ने किया।

 प्रदेश कमेटी के निर्णय पारा शिक्षकों की मांग स्थायीकरण और वेतनमान के समर्थन में गढ़वा जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों द्वारा विचार रखा गया कि झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव के हर चुनाव सभा में घोषणा की थी कि अगर मेरी सरकार बनती है तो पारा शिक्षकों को  3महीने के अंदर स्थायीकरण करते हुए वेतनमान देने का काम  करेंगे।लेकिन सरकार बने हुए 1 साल से ज्यादा हो गया लेकिन हम पारा शिक्षकों की समस्या जस की तस है । 

झारखंड सरकार अपनी वादा भूल चुकी है,सरकार की स्थिति को देखते हुए पारा शिक्षकों ने पुन:आंदोलन की राह पकड़ने के लिए मजबूर हैं।

  बैठक में सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया कि प्रदेश कमेटी के आह्वान पर घोषित कार्यक्रम को मजबूती के साथ  करेंगे और दिनांक 17 जनवरी 2021 को सभी सत्ताधारी विधायक आवासों पर  प्रदर्शन करेंगे  कि झारखंड सरकार अपनी वादा पर करे।अगर सरकार हमारी बात मान जाती है तो ठीक, नहीं तो 24 जनवरी 2021 को सरकार के सभी मंत्रियों के आवास का घेराव करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने के लिए बाध्य करेंगे।यदि फिर भी सरकार नहीं चेतत्ती है तो 10 फरवरी 2021 को पुन:मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

  

अबकी लड़ाई सरकार के साथ हमारी अंतिम लड़ाई है हम  सरकार को ईट से ईट  बजा देंगे। 

इस बैठक में सूर्यदेव  तिवारी ,रवि शंकर ठाकुर, दशरथ ठाकुर, रेशमा खातून ,घनश्याम ठाकुर, वीरेंद्र प्रसाद यादव, अखिलेश कुमार कुशवाहा, अंबिका चौधरी, अमित रंजन ,फिरोज अंसारी ,अनिल केसरी, भूपेंद्र प्रताप देव दीनानाथ मेहता, मुन्ना भारती ,सुनील विश्वकर्मा, संतोष कुमार, कुशवाहा,राजेश विश्वकर्मा, सुनील यादव, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, आशुतोष शर्मा ,रविंद्र मेहता ,आदि ने अपना विचार दिया।

  इस बैठक में विनोद कुमार, मोहम्मद रईस, अंसारी ,राजेंद्र चौधरी, दयानंद प्रसाद ,शबनम जबी ,मिथिलेश उपाध्याय, दिलीप कुमार रौशन कुमार देव, परशुराम साहू,एवं सैकडों शिक्षक उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa