चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह के जन्मदिन पर मरीजों के बीच बिस्कुट तथा ब्रेड का वितरण किया गया---अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर भवनाथपुर अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन कराने आय हुए महिलाओं तथा उनके परिजनों के बीच खुद चिकित्सक प्रभारी एवं उनके बच्चों ने ब्रेड तथा बिस्किट का किया  वितरण। अस्पताल के कर्मियों के साथ चिकित्सक प्रभारी डॉ दिनेश सिंह के द्वारा केक काटा गया। 

डॉ सिंह ने बताया कि हम अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर खुशहाली के साथ हर वर्ष गरीब असहायों को सहायता प्रदान कर अपने उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इसी खुशी के मौके पर अस्पताल में बंध्याकरण कुराने आए हुए लगभग 150 महिलाओ तथा उनके परिजनों की बीच ब्रेड और बिस्किट  दिया गया। मौके पर चिकित्सक प्रभारी डॉ दिनेश कुमार  सिंह एवं इनके पुत्र सौरभ कुमार,व शिवम कुमार,व पुत्री -कुमारी श्रेया ,के अलावे डॉ दीपक  कुमार, अभिनीत विश्वास,जेपी ठाकुर, प्रदीप कुमार पाठक,अरुण लकड़ा,सुनील पटेल,चन्द्रशेखर प्रसाद यादव एवं आदि लोग  उपस्थित थे।