भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलान गांव के मंगरदह टोला में एक नवजात शिशु का मृत्यु हो जाने की खबर से पहुंची पुलिस।
बताया जा रहा है कि धर्मवीर भुईयां उम्र 21 वर्ष का एक नाबालिग लड़की रीता कुमारी उम्र 15 वर्ष के साथ अवैध प्रेम प्रसंग संबंध सालों से चल रहा था।
जिसके परिणाम कुछ महीने बाद सामने आया। जब नाबालिग लड़की सारिका (बदला हुआ नाम) उम्र 15 वर्ष की गर्भवती होने का पता उसके घर वालो को चला जब बेटी की करतूत पिता को जानकारी हुई तो इसकी सूचना भवनाथपुर थाने को दी थी जिसमें पुलिस द्वारा धर्मवीर भुइयां को जेल भेज दिया गया।
इसके बाद लड़की का पिता ने बताया कि नवजात शिशु लड़का का जन्म 13 जनवरी की रात्रि में घर पर ही हुआ जो शिशु स्वास्थ था लेकिन दो दिन बाद अचानक तबीयत खराब हो जाने से भवनाथपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया उपचार के बाद गढ़वा रेफर हुआ लेकिन पास पैसा नहीं होने की वजह से शिशु को घर लाया गया फिर शिशु का तबीयत गड़बड़ी देख उसे उपस्वास्थ्य केंद्र कैलान में लाया जहां ANM द्वारा नवजात शिशु के देख मृत घोषित कर दिया गया ।
सूचना मिलते ही सीडब्ल्यूसी महेश्वर बैठा एवं भवनाथपुर प्रशासन पुअनि- रंजीत कुमार महतो अपने दल बल के साथ लड़की का घर पहुंच कर जायजा लिया।