भंडरिया बरगढ़ के उग्रा कनहर नदी पर पाइपलाइन पेयजल एवं सिंचाई योजना का स्थल निरीक्षण सांसद बीडी राम के द्वारा किया गया !--सत्येंद्र कुजुर की रिपोर्ट:-

 गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया बरगढ़ के उग्रा कनहर नदी पर पाइपलाइन पेयजल सिंचाई योजना का स्थल निरीक्षण माननीय सांसद बीडी राम ने किया जिसमें आने वाले समय में सिंचाई पेयजल स्वच्छ सुविधा का लाभ मिल सकेगा आगे बताते चलें कि उग्रा के कनहर नदी में पाइप लाइन बन जाने से उगरा सहित कई गांव के लिए सिंचाई की व्यवस्था हो जाएगी तथा किसानों को बहुत ही लाभ पहुंचेगा और पीने के लिए स्वच्छ पानी भी उपलब्ध हो जाएगा इसी को देखते हुए माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी के द्वारा अपने क्षेत्र को विकास की रास्ते में लाने की प्रयास कर रहे हैं ताकि अपने क्षेत्र की जनता को कोई समस्या ना हो इसके लिए डोर टू डोर भ्रमण कर रहे हैं तथा बरगड़ के रामलीला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए बोले कि आप लोग के लिए सबसे पहला प्राथमिकता है सिंचाई की सुविधा हो एवं पीने का शुद्ध पानी इसके लिए पूरे जोर-शोर से प्रयास किया जा रहा है एवं तत्काल ही निर्माण करा दिया जाएगा इस सभा में भारी भीड़  जनता लोग उमड़ पड़े इस सभा में उपस्थित भाजपा वरिष्ठ नेता भूषण सिंह , रूप निरंजन सिन्हा ,भंडरिया विधायक प्रतिनिधि बिरजू सिंह, प्रखंड मंडल अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर, जिला सदस्य ठाकुर महतो , प्रखंड  अनुसूचित जनजाति मंडल अध्यक्ष आनंदी सिंह आदि मौजूद थे तथा इस योजना से किसानों एवं आम जनताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी !








Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda