श्री बंशीधर नगर : बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में सात लाख 52 हजार रुपये की लागत से छ्ठू राम के घर से देवा राम के घर तक बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास बुधवार को किया गया। पथ का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष लता देवी ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़ कर किया। उस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने कहा कि पक्की सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था अब पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है लोगों को कीचड़युक्त सड़क से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के तमाम गली एवं नाली को दो माह के अंदर निर्माण कराकर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प पूरा किया जायेगा। नपं अध्यक्ष ने कहा कि नये वर्ष में श बंशीधर नगर पंचायतवासियों को करोड़ों रुपये का सौगात मिलेगा। जिसमें सड़क, टाउन हॉल, बस स्टैंड, पीसीसी पथ, नाली, पार्क आदि का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने शहर वासियों से विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की। उस मौके पर नपं उपाध्यक्ष लता देवी, सिटी मैनेजर रवि कुमार सिंह, भाजपा नेता ब्रजेश उपाध्याय ,बबलू तिवारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय ठाकुर ,संदीप कुमार ,वार्ड पार्षद शंभू राम ,राजेश कुमार, समावेल तिर्की इत्यादि कई लोग उपस्थित थे।