आंगनबाड़ी सेविकाओं व पर्यवेक्षिका को दिए गये ऑन लाइन प्रशिक्षण--48 पर्यवेक्षिका व आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण--

 श्री बंशीधर नगर-बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को सतत सीख प्रक्रिया के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं व पर्यवेक्षिका को दिए गये ऑन लाइन प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र सीडीपीओ रीना साहू द्वारा शनिवार को वितरण किया गया। सीडीपीओ रीना साहू ने बताया कि पर्यवेक्षिकाओं व आंगनबाड़ी सेविकाओं को नवजात शिशुओं की पहचान,उनकी देखभाल,शिशु स्तनपान का अवलोकन,ऊपरी आहार,किशोरी व महिलाओं को एनीमिया से बचाव,शिशुओं की शारीरिक वृद्धि,कंगारू मदर केयर,बीमार शिशुओं की पहचान से सम्बंधित ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया गया था।प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 48 पर्यवेक्षिका व आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाणपत्र प्राप्त करने वालो में पर्यवेक्षिका आरती देवी,दीपा कुमारी,शोभा कुमारी,आंगनबाड़ी सेविका बबिता देवी,पूनम देवी,साजदा खातून,शारदा देवी, रेखा कुमारी,मीना देवी सहित अन्य के नाम शामिल है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa