संयुक्त रूप से 27 जनवरी को लिंग संवेदीकरण पर ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया।

 श्री बंशीधर नगर-राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान,क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ और  नेहरू युवा केंद्र संगठन, झारखण्ड ने  संयुक्त रूप  से  27 जनवरी को लिंग संवेदीकरण पर ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया। वेबिनार में  झारखण्ड  के 10 जिलों से 50  प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । वेबिनार की शुरुआत  झारखण्ड के गढ़वा जिले के जिला युवा अधिकारी   मोहसिन  हासमी ने प्रतिभागियों को संबोधित कर किया। वेबिनार की सूत्रधार आरजीएनवाईडी आरसी की ट्रेनिंग एसोसिएट शीला शर्मा थीं। वेबिनार पर बोलते हुए, शीला शर्मा ने कहा कि लिंग संवेदीकरण एक विशेष लिंग की संवेदनशील जरूरतों को समझने के लिए एक बुनियादी आवश्यकता है। यह हमारे व्यक्तिगत दृष्टिकोण और विश्वासों की जांच करने और ऐसे वास्तविकताओं, जिन्हे हम आजतक आँख बंद कर सही मानते आए हैं, उन पर सवाल उठाने में मदद करता है। सत्र को परस्पर संवादात्मक बनाने के लिए सूत्रधार ने पावर पॉइंट प्रदर्शन, केस स्टडी विश्लेषण, वीडियो स्क्रीनिंग, मस्तिष्क मंथन, कहानी, पहेली ,विजुएलाइजेसन आदि विधियों का उपयोग किया ।इस वेबिनार के द्वारा लैंगिक मुद्दों, महिलाओं और पुरुषों की भेद्यता पर प्रतिभागियों को संवेदनशील बनाने की कोशिश की गयी। वेबिनार में गढवा जिले के अभिषेक कुमार चौबे, लोहरदगा के अश्विनी कुमार तथा  धनबाद की सहाना खातून ने लिंग संवेदीकरण पर अपने विचार व्यक्त किये।उक्त आशय की जानकारी अभिषेक कुमार चौबे ने दी।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa