सतबहिनी में विकास समिति आम जनों के 20वें मानस महायज्ञ को लेकर प्रवचनकर्ताओं की सूची जारी----रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

 गढ़वा/कांडी : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के बैनर तले आम जनों के द्वारा 20वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर यज्ञाचार्य, मानस आचार्य एवं प्रवचनकर्ताओं की सूची जारी कर दी गई है। समिति के सचिव पं. मुरलीधर मिश्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 28 फरवरी 2021 को कलशयात्रा के साथ 20वें मानस महायज्ञ की औपचारिक रुप से शुरुआत हो जाएगी। इस महायज्ञ के अध्यक्ष अयोध्या धाम के सिद्ध पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री प्रेमशंकर दास जी महाराज कलशयात्रा का नेतृत्व करेंगे। जबकि यज्ञाचार्य पं. श्याम बिहारी वैद्य के नेतृत्व में याज्ञिक पुरोहितों की टोली पवित्र कलशों का संकल्प करा कर यज्ञ स्थल से कलश यात्रा की शुरुआत कराएगी। वहीं पावन सलिला कोयल व काशी सोत नदी के संगम से प्रधान कलशों एवं वरुण देवता की पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रों के मंत्रोच्चार के साथ कलशों में अभिमंत्रित जल भरवाएगी। कलश यात्रा के अगले दिन यज्ञाचार्य पंडित श्याम बिहारी वैद्य के नेतृत्व में याज्ञिक पुरोहितों के द्वारा पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश के बाद अरणी मंथन के साथ महायज्ञ की विधिवत शुरुआत कराई जाएगी। इसके बाद मानस आचार्य पंडित सुवंश पाठक के नेतृत्व में वेद पाठी ब्राह्मणों की टोली के द्वारा श्रीरामचरितमानस का पारायण पाठ शुरू किया जाएगा। उसी दिन से भारत के विभिन्न भागों से आने वाले विद्वानों के द्वारा प्रवचन सत्र की शुरुआत की जाएगी। इस विशिष्ट मंच के इस वर्ष के विशेष प्रवचन कर्ताओं में ओजस्वी वाणी के प्रखर वक्ता महामंडलेश्वर श्री श्री1008 श्री प्रेम शंकर दास जी महाराज अयोध्या, मानस के लोक पक्ष के सशक्त हस्ताक्षर एवं संगीतमय शैली के वक्ता पंडित विनोद पाठक मोथा, रोहतास, बिहार, मानस कथा के परिप्रेक्ष्य में क्रांतिकारी कथावाचक पंडित अखिलेश मणि शांडिल्य देवरिया उत्तर प्रदेश एवं श्री राम कथा की सरस शैली में प्रस्तुतकर्ता कुमकुम मिश्रा आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के नाम शामिल हैं। एक मार्च से नौ मार्च 2021 तक लगातार पूजन, हवन, पारायण पाठ एवं प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा। जबकि 10 मार्च को 20वें मानस महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेश सिंह, उपाध्यक्ष अरुण सिंह, सचिव पं. मुरलीधर मिश्र, उपसचिव सुदर्शन तिवारी, पारसनाथ सिंह, अशर्फी सिंह, सुखदेव साव, विश्वनाथ साव, जय किशुन राम, देवीदयाल राम, सागर दास, अवधेश गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa