आरोग्य मेला मे 176 मरीजों का हुआ चेकअप व मिला दवा मिला------------ बीसीसी कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारंभ --

 विंढमगंज सोनभद्र - स्थानीय इलाके में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो  32 ग्राम पंचायतों का एक लोटा स्वास्थ्य केंद्र है  में आज मरीजों को नि: शुल्क इलाज हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन रविवार को नवीन भवन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे आयोजन किया गया।जिसमे कुल 34 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य चेकअप व 96 मरीजों का सामान्य इलाज किया गया। उक्त जानकारी देते हुये चिकित्साधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद डा आर डी प्रजापति ने बताया स्वास्थ्य मेला मे हर तरह की मरीजों का चेकअप कर दवा दिया जाता है व गम्भीर बिमारियों के बेहतर ईलाज हेतु  बाहर रेफर भी किया जाता है रविवार को ज्यादातर मरीज सामान्य बिमारी, हड्डियों व दातों मे दर्द मौसमी सर्दी खांसी बुखार से संबंधित रहे जिन्हें दवा दिया गया इसके अलावा 34 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य चेकअप कर दवा दी गयी ,स्वास्थ्य मेला मे डॉक्टर स्लीप कुमार सिंह आयुर्वेद अस्पताल महुली के डॉक्टर शिव कुमार सिंह फार्मासिस्ट रंजीत कुमार आर्किटेक्ट सुरेन्द्र गुप्ता के अलावा  स्टाफ नर्स, एएनएम, सी एच ओ समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।


 विंढमगंज सोनभद्र।       स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडिह ग्राम पंचायत में  स्थित सुखड बांध के पास बीसीसी कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारंभ मुख्य अतिथि हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ब्लॉक संयोजक दिनेश यादव ने फीता काटकर किया तत्पश्चात दिनेश यादव ने मौजूद खिलाड़ियों को अपने संबोधन में कहा कि खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल से ही शरीर स्वस्थ रहता है जब शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन मस्तिक भी स्वस्थ रहेंगे इसलिए खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है आप सभी नौजवान खिलाड़ी पूरी तन्मयता व लगन के साथ साथ निर्विवाद खेल को खेलें ताकि अन्य खिलाड़ियों का भी हौसला बड़े खेल में जीतने वाले खिलाड़ी तो विजेता होते ही हैं परंतु हारने वाले खिलाड़ी को रनर कहा जाता है जो पीछे पीछे तीव्र गति से अपने खेल की भूमिका को बरकरार  रखते हैं एक ना एक दिन वह भी विजेता बनने में कामयाब होते हैं आज शुभारंभ के मौके मौके पर विंढमगंज व बोम ग्राम पंचायत की टीम ने मैच को खेला पहले टॉस जीतकर बोम टीम ने बल्लेबाजी की सेकंड पाली में उतरी विंढमगंज की टीम ने खेलते हुए जीत अपने नाम दर्ज की इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव आलोक तिवारी सहित आसपास के दर्जनों लोग मौजूद थे







Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa