गढ़वा/कांडी : शंभर आदर्श इंटर कॉलेज कांडी के प्राचार्य बिरेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कला, विज्ञान एवं वाणिज्य कक्षा 12वीं की नियमित एवं पूर्वर्ती छात्र-छात्राओं की परीक्षा के लिए फार्म भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तय की गई है। अगर विद्यार्थी समय पर परीक्षा फार्म भरवा लेते हैं तो कोई जुर्माना नहीं लगेगा। अन्यथा अंतिम तिथि के बाद विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरना पड़ सकता है।