नावा बाजार पलामू --औरंगाबाद-मेदनीनगर मुख्य पथ एनएच 98 कंडा घाटी में लगभग एक वर्षो से अंधेरा कायम था। इस अंधेरा के खबर नावा बाजार थाना प्रभारी लालजी यादव को मिली और प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य मार्ग में अंधेरा को उजाला से प्रकाशित करने की प्राथमिकता मे रखते हुए । कंडा घाटी में डेढ़ किलोमीटर तक एलईडी बल्ब लगवा कर मुख्य मार्ग को प्रकाश मे जगमगा दिया । यह कंडा घाटी जमाने की महशूर घाटी थी । जो र्पुव से ही प्रसाशन के द्वारा घाटी में ट्रांसफर लगवा कर डेढ किलोमीटर लाइटिंग के व्यस्था कर मुख्य मार्ग को उजाला किया गया था। और घाटी से गुजरने वाले हर छोटे बड़े वाहनों को भयमुक्त किया गया था । लेकिन कुछ शरारती चरवाहा एवं बरसात मे लाइटिंग के व्यवस्था एक वर्ष से नही जल रहा था । इसकी भनक निवर्तमान थाना प्रभारी लालजी यादव को मिलते ही मुख्य मार्ग मे लाइटिंग के व्यवस्था को सुदृढ़ कर लिया गया । अब इस मुख्य मार्गों पर रात्रि में भी छोटे बड़े वाहनों को लाइट के सहारा मिलेगा । वही अन्य क्राइमो पर भी प्रसाशन के कडी निगरानी रखी जाएगी ।मौके पर एएसआई प्रदुमन पासवान व समाजसेवी निरंजन राम,सतिश विश्वकर्मा,बबलू प्रसाद गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।