भोजपुर ग्राम स्थित चौपाल में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

 श्री बंशीधर नगर-भाजपा ग्रामीण मण्डल के तत्वाधान में शुक्रवार को भोजपुर ग्राम स्थित चौपाल में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जयंती समारोह का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विकास पांडेय ने कहा कि  पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी हम सबो के प्रेरणास्रोत थे।उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर रहे है। जयंती समारोह में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के संबोधन को भी सुना।इस अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य सह जिप सदस्य प्रियंका देवी,विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव,अनुपम चतुर्वेदी, मण्डल उपाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी,मण्डल मंत्री सत्यनारायण पांडेय,अनिल पासवान,सुरेश्वर विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव,नारद प्रजापति,मनोहर प्रजापति,अकलू बैठा,सुखदेव विश्वकर्मा, सूर्यनाथ प्रसाद,चंदू पासवान,अनुज सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa