ग्राम हरादाग कला निवासी अयोध्या चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र महेंद्र चौधरी दिनांक 26 ,12 ,2020 को अपने ससुराल मेराल प्रखंड के ग्राम गेरुआ टोला बिछियादामर में गया हुआ था।
उसके सुबह से ही वह लड़का गुम था।
अयोध्या चौधरी अपने पुत्र के बारे में गुम होने का सूचना गांव वालों को तथा नजदीकी थाना मेराल एवं रमुना को बताया था ।
अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बाद आज दिनांक 30,12, 2020 को ग्राम हरादाग कला यूरिया नदी के समीप सराबदहा पुल के पास उस लड़का का शव मिला है।
परिजनों ने आशंका जताया है कि उसके ससुराल वालों ने हीं गला दबाकर हत्या किया, तत्पश्चात शव को यहां लाकर फेंक दिया है।
सूचना पाकर मेराल थाना एवं रमुना थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु गढ़वा भेजा गया तत्पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
मौके पर उपस्थित रमना उप प्रमुख रविंद्र कुमार चौधरी ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।