गढ़वा/कांडी : कांडी प्रखंड के शिवपुर पंचायत के अतंर्गत आने वाले सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को शुक्रवार को आँनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड के डीजिटल वाट्सएप फेसिलेटर सह सरकारी शिक्षक राकेश कुमार ने माइक्रोसॉफ्ट टीम एप के माध्यम से आँनलाइन प्रशिक्षण दिया जिसमें लाइव वेबिनार को कैसे डिजाइन व कैसे फेसिलेट करें विषय के बारे में विस्तार से बताया गया। राकेश कुमार ने आँनलाइन मीटिंग एप गुगल मीट, जूम , गो टू मीटिंग , गुगल हैंग आउँट व वेबेक्स के बारे में बारी बारी से बताते हुए शिक्षक इन एप का उपयोग अपने विद्यालय में किस प्रकार कर सकते हैं उसे बताया। प्रशिक्षण की शुरुआत बारह बजे दोपहर से किया गया और दो बजे समाप्त किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण के शुरुआत और समाप्ति के समय शिक्षकों द्वारा फेसिलेटर द्वारा उपलब्ध कराये गये प्री टेस्ट लिंक व पोस्ट टेस्ट लिंक के माध्यम से आँनलाइन परीक्षा भी दिया गया।