गढ़वा/कांडी : नव वर्ष 2021 के आगमन पर क्षेत्र में कांडी पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि नव वर्ष 2021 के आगमन पर कांडी प्रखंड क्षेत्र में भीड़भाड़ वाली जगह पर पुलिस विशेष नजर रखकर कानून व्यवस्था बनाए रखेगी एवं कांडी पुलिस की क्षेत्र में लगातार गस्ती जारी रहेगी। वहीं संदिग्ध व्यक्ति पाए जाने पर उससे पूछताछ की जाएगी।
एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।थान प्रभारी नीतीश कुमार ने नववर्ष पर आमजन से अपील कि है नववर्ष मनाते समय अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा व सुविधा का भी ध्यान रखें। कानून व्यवस्था बनाए रखने में कांडी पुलिस को सहयोग करें।