कांडी : भाजपा किसान मोर्चा के जिला संयोजक रामलला दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार एक वर्ष पूरा होने पर किए गए कार्यों का बखान किया जा रहा है। लेकिन हकीकत तो यह है की पिछली सरकार में जो योजनाएं चल रही थी उसको भी वर्तमान सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। झारखंड सरकार द्वारा किसानों की महत्वपूर्ण लाभकारी योजना मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को भी बंद कर दिया गया एवं अभी तक जिले अंतर्गत धान क्रय केंद्र सभी प्रखंडों में नहीं खुल पाया है। किसान नीलगाय से त्रस्त है परन्तु वर्तमान सरकार कान में तेल डालकर चुप्पी साधी हुई है और इसका कोई हल नहीं निकाल पा रही है। कृषि ऋण माफी को लेकर किसानों को लॉलीपॉप दिया जा रहा है।एवं किसी भी प्रकार का ठोस निर्देश बैंकों को निर्गत नहीं किया गया है। जिसके कारण किसानों के बीच ऋण माफी के संबंध में संशय बरकरार है। पिछले सरकार में किसानों की 1 रुपये में जमीन रजिस्ट्री की जाती थी परन्तु वर्तमान सरकार इस योजना को बंद कर दी है। पिछली सरकार गरीबों को फ्री में गैस कनेक्शन देती थी वहीं वर्तमान सरकार द्वारा इस योजना को बंद कर दिया गया है। और वृद्धा पेंशन कई महीनों से बंद है। सभी जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है यही है सरकार की उपलब्धियां है।श्री दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये झारखंड सरकार से मांग किया है कि पिछले सरकार में चल रहे लाभकारी योजनाओं को वापिस दोबारा जनहित में चालू कराया जाय।