थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने हाई स्कूल लमारीकला में छात्राओं को जागरूक किया--

 गढ़वा/कांडी : थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शनिवार को हाई स्कूल लमारीकला में अंधविश्वास व छेड़खानी को लेकर छात्राओं को जागरूक किया।थाना प्रभारी ने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि आप सभी निर्भीक बनें।किसी भी परिस्थिति में डरना नही है।अगर कोई भी पुरुष आपसे घर में,रास्ते में,स्कूल ,बाजार ,गाड़ी में या कही भी आपको छेड़ता है तो उसकी शिकायत अपने माता पिता ,शिक्षक या फिर पुलिस को इसकी सूचना दें।पुलिस को 100 नंबर पर डायल कर आप सब सूचना दे सकते हैं।अगर आप या आप सभी के घरों में कोई बीमार पड़ जाता है तो उन्हें ओझा गुनी के पास न जाकर इलाज के लिए डॉक्टर पास ले जाएं।किसी भी ओझा गुनी पर विश्वास नही करें।अगर आपके परिवार में कोई नशा करता है तो उन्हें नशा करने से रोकें।किसी भी घरेलू झगड़े के पीछे का कारण नशा ही होता है।पुलिस आपके साथ 24 घंटा तैयार है।आप सभी अपनी पढ़ाई पूरी मनोयोग से करे।अपनी लक्ष्य को लेकर पढ़ाई करें।लक्ष्य से कभी डायभर्ट नही हों।उन्होंने कहा कि मोबइल का मिसयूज कभी नही करें।किसी भी गलत का कभी साथ नही दें।

 मौके पर प्रधानाध्यापक नृपेंद्र सिंह,शिक्षक दयानंद यादव,कमलेश राम ,ललन राम,नौशाद अहमद,एसएमसी अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह उपस्थित थे।






Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa