मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के बैनर तले आम जनों की महत्वपूर्ण बैठक पहली जनवरी को---रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

 कांडी :  सतबहिनी झरना तीर्थ में प्रतिवर्ष आम जनों के द्वारा आयोजित होने वाले मानस महायज्ञ को लेकर पहली जनवरी 2021 को एक बैठक आहूत की गई है इस बैठक में समिति के सभी कोटि के सदस्यों व आम जनों को आमंत्रित किया गया है। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के बैनर तले प्रतिवर्ष आम जनों के द्वारा सतबहिनी में मानस महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2021 में यहां पर मानस महायज्ञ के 20 वे आयोजन को लेकर पहली जनवरी 2021 को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में समिति के विशिष्ट स्थायी सदस्य, स्थायी सदस्य, सामान्य सदस्य एवं आम जनों से निश्चित रूप से भाग लेने की अपील की गई है। यह बैठक अयोध्या धाम के सिद्ध पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री प्रेम शंकर दास जी महाराज एवं सतबहिनी के संत हरिदास जी की कुटिया के समीप होगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए सभी लोगों से मास्क पहन कर आने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की अपील की गई है। यह जानकारी मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के अध्यक्ष नरेश सिंह एवं सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने दी है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa