भाजपा नेता रामलला दुबे ने डीसी से की अवैध बालु के उठाव व बिक्री पर रोक लगाने की मांग--रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

 कांडी : भाजपा किसान मोर्चा के जिला संयोजक रामलाला दुबे ने गढ़वा जिला में हो रहे अवैध बालु उठाव व अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये रामलाला दुबे ने बताया कि बालु माफिया गिरोह के द्वारा गढ़वा जिला के विभिन्न घाटों से अवैध तरिके से बालु उठाव कर बालु को उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व बिहार भेजा जा रहा है।जिससे जिला में भरपूर मात्रा में बालु रहते हुये भी आम मजदूर व किसान को अपना निजी आवास, कुप निर्माण सहित अन्य सरकारी विकास कार्यों के लिये बालु नहीं मिल पा रहा है। अगर बालु को आम जनता लेना भी चाहें तो उच्चे दाम पर बिचौलियों से बालु लेना पड़ रहा है। जिससे आम जनता काफी परेशान है।उन्होंने कहा कि इस परेशानी से निजात दिलाने के लिये डीसी को पहल करते हुये बालु की सर्वसुलभता सुनिश्चित करने के लिये कोई ठोस सरल नियम लागु करना चाहिये, जिससे की स्थानीय लोगों को निजी कार्य के लिए सुलभ ढंग से बालु मिल सके।श्री दूबे ने कहा कि बालु स्थानीय लोगों के दरवाजे पर है और कहीं कहीं स्थानीय लोगों के खेत में है फिर भी यहां के लोगों को बालु के लिये तरसना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त गढ़वा से राज्य के बाहर जाने वाले अवैध बालु पर रोक लगाते हुये स्थानीय लोगों के लिए बालु फ्री करने की मांग की है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa