कांडी बाजार क्षेत्र में गुरुवार को अतिक्रमणकारियों के घर पर 24 घंटे का अल्टीमेटम पूरा हो जाने पर कांडी सीओ जोहन टूडू मंझिआंव सी आई राजेंद्र झा, कांडी सीआई बी एस क्रिकेटा अंचल अमीन धर्मदेव राम एवं राजस्व कर्मचारी सहित अंचल कर्मियों की उपस्थिति में 41 डिसमिल भूमि में अतिक्रमणकारियों के घर पर बुलडोजर चला कर बाजार क्षेत्र को साफ करने का काम गुरुवार की दोपहर से शुरू कर दिया गया है। मौके पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी पूरे दल बल के साथ मौजूद थे