कांडी -प्रखंड के खुटहेरिया पंचायत के विभिन्न वार्डों में शनिवार को गरीब व असहाय के बीच 108 कम्बल का वितरण किया गया।मुखिया अनिता देवी,बीडीसी ऊदल राम,बीडीसी प्रतिनिधि राजगृही प्रसाद व वार्ड पार्षद शम्भू नाथ सिंह ,सतेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से कम्बल का वितरण किया।शनिवार को वार्ड संख्या 7,8,9 व 10 में कम्बल का वितरण किया गया।जबकि बाकी वार्डो में शुक्रवार को कम्बल का वितरण किया गया था।इस मौके पर मुखिया ने लोगों से कहा कि सरकारी लाभ सभी योग्य ब्यक्तिओं तक अवश्य पहुंचेगी।जिन्हें कम्बल का लाभ दिया गया उनमें देव पतिया देवी,फुला देवी,यशोदा कुंवर,सरोज देवी ,इंद्रदेव सिंह,नगीना सिंह,रूपा कुंवर,अवधेश सिंह,बरती देवी,राजमती कुंवर,सुनैना देवी,पार्वती कुंवर ,फेंकनी कुंवर,द्वारिका यादव सहित अन्य कई लोग शामिल हैं।