मेराल JMM प्रखंड कार्यालय मे प्रखंड कमिटी के द्वारा पंचायत कमिटियों के साथ बैठक किया गया--मेराल से अमरेश उराँव की रिपोर्ट

मेराल JMM प्रखंड कार्यालय मे प्रखंड कमिटी के द्वारा पंचायत कमिटियों के साथ बैठक किया गया जिसमे झारखंड सरकार का एक साल पूरा होने पर खुशी मनाने के लिए बैठक किया गया जिसमे पंचायत के सभी पंचायत अध्यक्ष सचिव बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष आरधना सिंह साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर भी विमर्श करते हुए क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख मे भागी बने उन्हें हर सम्भव मदद करते रहने की बात कही गई पंचायत के विकाश से सम्बंधित जनता से सीधे जुड़े हुए जनसमस्याओं को समेकित कर उसके समाधान के लिए प्रखंड कमिटी जिला कमिटी के समक्ष मे प्रस्ताव रखने का निर्णय लिया गया ताकि उसका समाधान किया जा सके इस मौके पर उपस्थित प्रखंड सचिव राजेश बैठा, अरुण कुमार, राजाराम, मो साबिर, जगजीवन, इल्याज अंसारी, मोसाबी अंसारी, संजय सोनी, विनय ठाकुर सहित अन्य JMM कार्यकर्ता उपस्थित थे।






Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa