गढ़वा--बाइक और ट्रक में आमने सामने टक्कर--दो लोगो की मौके पर ही मौत--Report-Vikash Kumar-

गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम सोह मेन रोड एन एच 343 पर बाइक और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गयी आमने सामने टक्कर से दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसमे एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीणों की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। बाइक सवार तीन लोग तेज रफ्तार और नशे में धुत गढ़वा की ओर आ रहे थे,जबकि ट्रक गढ़वा  से छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थी। एवं सोह गाँव मे दोनों की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिससे दो लोगो की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि एक सोह गाँव के ही रहने वाला है, बाकी लोगो की पहचान नही नही हो पाई है। गढ़वा पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे  में लेकर पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया। 




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa