उपायुक्त गढ़वा के अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन रूटीन इम्यूनाइजेशन एवं नेशनल इम्यूनाइजेशन डे से संबंधित बैठक हुई संपन्न।

 आज दिनांक 5.12. 2020 को उपायुक्त गढ़वा की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन रूटीन इम्यूनाइजेशन एवं नेशनल इम्यूनाइजेशन डे से संबंधित डीटीएफ जिला कार्यबल की बैठक आहूत की गई । बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत जितने भी प्राइवेट क्लिनिक रजिस्ट्रेशन हैं यदि वह 6.12 .2020 तक प्राइवेट हेल्थ वर्कर के डाटा को उपलब्ध नहीं करवाते हैं तब उनका क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट सर्टिफिकेट रद्द किया जाएगा। साथ ही उन्हें अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। इस हेतु डाटा उपलब्ध कराने की बात कही गई इसी के क्रम में उन्होंने बताया कि कोविड-19  से संबंधित माइक्रोप्लान दिनांक 10.12. 2020 तक सीडीपीओ, एमओआईसी के साथ मिलकर पूर्ण करने का निर्देश दिया व बी एल टी एफ में  प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, एलएस, सीडीपीओ, एमओआईसी आदि निश्चित रूप से उपस्थित  रहेंगे एवं बी एल टी एफ का प्रतिवेदन ससमय जिला मुख्यालय को सुपुर्द कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी के क्रम में बैठक के दौरान  प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना पदाधिकारी के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु  स्थल का चयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा किए जाने की बात कही गई। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 17 जनवरी 2021 से 19 जनवरी को चलाया जाना है इसके लिए प्रशिक्षण कोल्ड चैन मैनेजमेंट एवं अन्य लॉजिस्टिक की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया।


बैठक में उपायुक्त गढ़वा के अलावा अपर समाहर्ता सह निर्देशक डीआरडीए गढ़वा, असैनिक शल्य चिकित्सक पदाधिकारी गढ़वा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा, जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक गढ़वा,  अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा, जिला समन्वयक सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं अन्य लोग उपस्थित थे।






Latest News

जलमीनार का सोलर प्लेट आँधी तूफान में टुटा Kandi