श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र , भव्य एवं दिव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु गढ़वा नगर के 15 टोली का गठन किया गया है यह टोली गढ़वा नगर के प्रत्येक हिंदू समाज के घरों में पहुंच कर उनसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या हेतु दिव्य एवं भव्य मंदिर निर्माण में अपना निधि को दान करेंगे उपरोक्त दान राशि अयोध्या मंदिर ट्रस्ट हो जाएगा इस निमित्त गढ़वा नगर के नगर पालक श्री मुरली श्याम सोनी ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह श्री अरुण अग्रहरी, उक्त बैठक को लिया बैठक को संबोधित करते हुए श्री मुरली श्याम सोनी ने कहा मंदिर निर्माण में पूरे विश्व के हिंदू समाज का निधि संग्रह करते हुए दिव्य और भव्य प्रभु श्री राम का मंदिर निर्माण हो रहा है , उसमें हम गढ़वा नगर से अपना निधि इकट्ठा करते हुए मंदिर निर्माण में भेजने का प्रयास करेंगे भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण में विगत 500 वर्षों का आंदोलन चला है, इस आंदोलन में कितने पुण्य आत्माएं ने अपनी आहुति दी है कितनों ने अपना जीवनदान दिया है आज वह मंदिर बनने को तैयार है उसमें हम सभी गढ़वा नगर के लोगों को अपना निधि दान देकर अपना नाम उसमें जोड़ वाना चाहिए निधि संग्रह का कार्यक्रम अयोध्या से कूपन आने के बाद कार्यक्रम किया जाएगा बैठक में 15 टोली का निर्माण किया गया यह 15 टोली पूरे नगर क्षेत्र में धन संग्रह का काम करेगी धन संग्रह हेतु अयोध्या से कूपन आने के बाद कूपन वितरण किया जाएगा इस कार्यक्रम कोु चारू रूप से संचालित करने हेतु एक अलग से खंड की समिति गठित की गई है जो गढ़वा नगर क्षेत्र में पढ़ने वाले टोली का भली-भांति निरीक्षण करेगी और प्रत्येक दिन मंदिर ट्रस्ट को सीधा अकाउंट में धन संग्रह करते हुए भेजी जाएगी उक्त बैठक में उमेश कश्यप जी, कैलाश जी, सुरेंद्र विश्वकर्मा जी, पिंटू कुमार ओला जी ,चंदन मालाकार जी, अमन सोनी जी ,अमित शर्मा जी, गांधीजी ,सचिन जी, सत्येंद्र जी ,चंदन जी, आशीष वैद्य जी आदि--संस्थाओं से लोग जैसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,वनवासी कल्याण केंद्र ,विद्या भारती ,भारतीय जनता पार्टी ,हिंदू जागरण मंच , अन्य संस्था से लोग जुटे थे