भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा -- भारत बंदी का पुरजोर विरोध करती है--उमेश कश्यप

 भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा इस बंदी का  पुरजोर विरोध करती है झारखंड सरकार में ठगबंधन सरकार के द्वारा जो बंदी कराया जा रहा है बहुत ही निदंनीय है यह सरकार चुनाव के समय जनता और किसान,बेरोजगार से जो वादा कर चुनाव लड़ी उसको वह पूरा कर नही रही । और घड़ियाली आंसू बहाकर किसानों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही बेरोजगारों को दिग्भ्रमित करने का काम किया यह सरकार 1 साल में अभी तक यह सरकार एक भी बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध करा नही पाई किसी बेरोजगार को बेरोजगार भत्ता नही दिया है पूरी तरह से यह झूठी और फरेब सरकार है मोदी सरकार जो कहती है वह करती है किसानों के हित के लिए गरीबों के हित के लिए अनेकों कार्य मोदी सरकार के द्वारा किया गया है जिस समय नोटबंदी हुआ था उस समय भी महागठबंधन की सरकार खूब विरोध किए थे आज नोटबंदी से आतंकवादी उग्रवादी बहुत सारी चीजों पर लगाम लगने का कार्य हुआ है उसी तरह किसान के हित में जो यह बिल पास हुआ है इसका लाभ आने वाला समय में किसानों को मिलेगा मोदी सरकार पूरी तरह से गरीबों के उत्थान गरीबों की भलाई और गरीबों के बारे में सोचती है यह सरकार को पहले अपने गिरेबान झांकने की जरूरत है इसके बाद मोदी सरकार पर आरोप लगाने का साहस करना चाहिए जेएमएम और कांग्रेस की सरकार झारखंड में हर मोर्चे पर फेल है

एक ओर ठगबंधन सरकार 8 महीनें में कृषि बजट का 5% भी खर्च नही कर पाती, किसानों की कर्जमाफी के वादे अब मुंगेरीलाल के हसीन सपने बन गए हैं।


राज्य के किसानों को धान की आधी कीमत मिल रही है, बिचौलिये मालामाल हो रहे हैं। धान क्रय केंद्र बस दिखावे के लिए रह गए हैं। किसानों को लेकर अपनी नीति स्पष्ट करिये सीएम साहब, जनता सब देख रही है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa