परिवहन विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी व थाना प्रभारी की ओर से सघन वाहन जांच करवाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश-

 आज उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति गढ़वा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में उपायुक्त ने मुख्य रूप से एनएचएआई, एनएच, पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत बन रहे सड़कों की समीक्षा, सड़क दुर्घटना के आंकड़ों, सड़क सुरक्षा मानकों का कार्यान्वयन सुनिश्चित कराना, दुर्घटना में कमी लाने हेतु उपाय, गति सीमा और यातायात शांत करने संबंधी उपायों, जिले में शहर यातायात पार्किंग पर विचार, जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को प्रोत्साहित करने, कोविड-19 के निमित्त वाहनों की नियमित जांच तथा विभागीय निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने व टेंपो स्टैंड एवं नो एंट्री संबंधी विषयों पर अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा आगे की गतिविधियों पर संबंधित पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया।


मौके पर उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना को कम करने तथा ट्रैफिक कंट्रोल संबंधी नियमों पर चर्चा करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी से बीते महीनों में हुए सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की जानकारी ली एवं जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाए इस संदर्भ में निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है ऐसे में सभी संबंधित पदाधिकारी को इस दिशा में सजग होकर कार्य करें। अधिक खराब हो चुकी सड़कें जहां दुर्घटना की संभावना अधिक है को चिन्हित कर वहां तत्काल मरम्मती एवम साइनेज / सुरक्षा उपकरण लगाने की बात कही गई, इस संदर्भ में उपायुक्त ने एनएचएआई को जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी ब्लैक स्पॉट जहां अधिकांशतः एक्सीडेंट हो रहे है को चिन्हित कर लॉन्ग टर्म मेजर और शॉर्ट टर्म रेक्टिफिकेशन के कार्य किये जायें। इसके अलावा उन्होंने बैठक में 2 वर्षों क्रमशः वर्ष 2019 और 2020 में हुए सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की जानकारी लेते हुए इसे कम करने को लेकर नियमित प्रयासरत रहने का निर्देश दिया वहीं शहर में नो एंट्री जारी रखने का निर्देश की बात भी कही।  उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को अगली बैठक तक टेम्पो स्टैंड का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।


बैठक में सड़क दुर्घटना के कारणों पर चर्चा करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों में ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग व दोपहिया वाहनों पर हेलमेट का इस्तेमाल ना करना भी है। इस पर उपायुक्त ने परिवहन विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा तीनों अनुमंडल क्षेत्रों में तथा विभिन्न थाना प्रभारियों को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर नियमानुसार जुर्माना करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जांच में हेलमेट ना पहनने, गाड़ी के कागजात समेत शराब की भी जांच करने की बात कही तथा उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित व्यक्ति का लाइसेंस कैंसिल करें।


बैठक में उपायुक्त के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी वन प्रमंडल गढ़वा, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी वन प्रमंडल गढ़वा,  अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय गढ़वा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मझिआंव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर, सिविल सर्जन गढ़वा कार्यालय से आए प्रतिनिधि, अस्सिस्टेंट इंजीनियर एनएच/एनएचएआई, अस्सिस्टेंट इंजीनियर आरसीडी सभी एसोसिएशन के सदस्य, सड़क सुरक्षा गढ़वा के कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa