धुरकी ( गढवा) धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा गाँव के एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास करने के आरोप मे धुरकी पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर गढवा जेल भेज दिया है थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि नाबालिग बच्ची को अकेला पाकर सगमा के दो युवक मिथलेश गुप्ता 21 पिता सुदामा साव तथा अरविंद कुमार 20पिता रामाश्रय भुईया ने छेडखानी कर गलत करने की कोशिश करने लगा दोनो युवक की मःशा को भापकर बच्ची किसी तरह अपनी आबरू बचा पाई पीडीता का काल्पनिक नाम रेखा है जो लगभग 12वर्ष की है पीडीता को न्यायालय मे 164 का बयान दर्ज कराने के लिए भेज दिया गया है जबकि आरोपियों को गिरफ्तार कर गढवा जेल भेज दिया है मामले की छानबीन की जा रही है