डंडई प्रखंड के पचौर पंचायत के जन वितरण प्रणाली कर्मा महिला समूह के द्वारा नवंबर माह का अतिरिक्त राशन नहीं बांटने पर गुरुवार को भी कार्ड धारियों ने दुकान पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे धनंजय पासवान, पीयूष कुमार गुप्ता, विनोद कुमार राम ,अवधेश राम, अशोक राम ,ओम प्रकाश राम ,रामस्वरूप पासवान, रामनाथ भुइयां, राम प्रताप सिंह ,सीताराम शाह, धर्मेंद्र राम ,कन्हाई राम, महेंद्र साव, रामनाथ साव, अखिलेश राम सहित अन्य ने बताया कि हम लोगों को नवंबर माह का अतिरिक्त राशन अभी तक नहीं मिल पाया है। हम लोग जब राशन लेने डीलर के पास पहुंचते हैं तो समूह के डीलर द्वारा सिर्फ टालमटोल किया जाता है।ग्रामीणों ने बताया कि अब डीलर के द्वारा कहा जा रहा है कि नवंबर माह का अतिरिक्त राशन हम उठाव ही नहीं किए हैं तो देंगे कहां से? जिस पर लाभुक क्रोधित हो गए और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में दुकान पर पहुंच कर विरोध करने लगे। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि नंबर माह का अतिरिक्त राशन डीलर के द्वारा गबन कर दिया गया है। इसलिए उनके द्वारा अभी तक हम लोगों को राशन नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर के पास राशन रहने के बावजूद भी हम लोगों को अतिरिक्त राशन नहीं दिया जा रहा है।लोगो ने बताया कि डीलर के द्वारा राशन लेने पहुंचने पर उनके द्वारा दुर्व्यवहार भी किया जाता है और मनमानी तरीके से दुकान को बंद भी रखा जाता है।हम लोग प्रखंड के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बलराम कृष्ण शर्मा से कर्मा महिला समूह को अतिरिक्त राशन का उठाव की जानकारी प्राप्त किए हैं जिसमें अधिकारी ने राशन आवंटित हो जाने की बात कही है फिर भी डीलर के द्वारा कहा जा रहा है कि हम राशन ही नहीं उठा रहे हैं जो कि एक जांच का विषय है। लाभुकों ने प्रेस मीडिया के माध्यम से जिले के उपायुक्त से नवंबर माह का राशन कर्मा महिला समूह के द्वारा क्यों नहीं बांटा जा रहा है इसकी जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि इसकी जांच नहीं हुई तो हम लोग बाध्य होकर प्रखंड कार्यालय पर धरना देंगे।
मामले को लेकर कर्मा महिला समूह के डीलर शिव कुमारी देवी व मंजू देवी ने बताया कि नवंबर माह का अतिरिक्त राशन का हम उठाव ही नहीं किए हैं। जो राशन मेरे पास है वह दिसंबर माह का राशन है।
जबकि प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बलराम कृष्ण शर्मा ने कहा कि मुझे जानकारी है कि कर्मा महिला समूह को नवंबर माह का अतिरिक्त राशन मिल चुका है। यदि वितरण नहीं की जा रही है तो जांच कर उचित करवाई की जाएगी।