श्री बंशीधर नगर-नरही पंचायत के पूर्व रोजगार सेवक सह चितविश्राम ग्राम निवासी प्रभात पांडेय (42) का निधन गुरुवार की शाम हो गया।वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे।उनका इलाज मुम्बई से चल रहा था।स्वर्गीय पांडेय का दाह संस्कार शुक्रवार को लौंगा नदी स्थित श्मशान घाट पर किया गया।मुखाग्नि उनके पुत्र युवराज पांडेय ने दिया।उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।दाह संस्कार में प्रभारी कृषि पदाधिकारी उमेश राम,कनीय अभियंता राजीव कुमार,रोजगार सेवक जय राम,रोहित शुक्ला, किशोर कुमार,प्रभाष पांडेय,नंदलाल पांडेय,संजय पांडेय, अमरनाथ पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।