लमारी कला व सेमौरा गांव में बिजली चोरी मामले में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज--रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पांडेय

 कांडी : झारखंड बिजली बोर्ड निगम लिमिटेड के आह्वान पर कांडी प्रखंड के लमारी कला व सेमौरा गांव में बिजली ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी की गई। इस दौरान एक दर्जन लोगों का कनेक्शन काटते हुए विभाग के जेई अमोल राय ने उनके विरुद्ध कांडी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। लमारी कला गांव में रामनाथ साह, मुन्ना साह,रामध्यान साह, अनिल गुप्ता, गुड्डू शर्मा, तेज नारायण शर्मा,नीरज विश्वकर्मा तथा सेमौरा गांव में नसीम हासमी, सत्यनारायण गुप्ता, आनंद कुमार गुप्ता व उमेश कुमार गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa